डॉ. राम प्रसाद सिंह साहित्य पुरस्कार
(मगही अकादमी (गया) बिहार और मगही लोक तुतबारी, गया द्वारा संचालित)
10 जुलाई 2019 दिन बुधवार को डॉ. राम प्रसाद सिंह साहित्य पुरस्कार समारोह का आयोजन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मलेन भवन , कदमकुआं , पटना में 12 : 30 बजे अपराह्न से किया जा रहा है । आपसे साग्रह निवेदन है की इस आयोजन में पधारने की कृपा की जाए ।
कार्यक्रम
1. उद्घाटनकर्ता : श्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा, माननीय मंत्री , शिक्षा सह विधि विभाग , बिहार सरकार
2. मुख्य अतिथि : श्री सतीश प्रसाद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
डॉ. राजवर्धन आज़ाद , अध्यक्ष, बिहार विश्व विद्यालय सेवा आयोग
3. वशिष्ठ अतिथि : डॉ. अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मलेन , पटना
डॉ. दिनेश चंद्र झा, अध्यक्ष , मगही अकादमी, पटना
श्री उदय शंकर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, मगही अकादमी , पटना
4. अध्यक्षता : प्रो. उपेंद्र नाथ वर्मा , रसायन विभाग, म. वि. वि. बोधगया सहसदस्य , बिहार विश्व विद्यालय सेवा आयोग
5. पु . साहित्यकार : डॉ. लक्ष्मण प्रसाद चंद, से. िन . विभागाध्यक्ष , कोल्हान वि. वि. चाईबासा (झारखण्ड)
डॉ. राजदेव शर्मा, गया
6. सम्मान : श्री वीर बहादुर महतो, नेपाल
7. पुस्तक लोकार्पण , विचारगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन
निवेदक
ई. नृपेन्द्र नाथ
डॉ. धर्मेन्द्र नाथ
डॉ. भूपेन्द्र नाथ
प्रो. उपेन्द्र नाथ वर्मा
ई. अवनीन्द्र नाथ